तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने
“यकीन पर शर्मिंदा हूंII
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
किसी की इतनी भी परवाह मत करो
कि वो लापरवाह हो जाये
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
जिनको सोच कर अकेले,
में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं…
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…
Sad Shayari for Girls
हर कोई आपको नहीं समझेगा
यही जिंदगी है ��
रोने से अगर सुधर जाते हालात ,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब
कोई नहीं होता ��
जो कभी समझ ही ना सका दर्द तेरा ,
वो कैसे हुवा हमदर्द तेरा ��
जिंदगी मैं प्यार का पौधा लगाने से पहले
ज़मीन परख लेना हर मिटटी की
फितरत मैं वफ़ा नहीं होती ��
एक आंसू गिरते ही हंस जाती हूँ मैं…..
मेरी कोशिश यही रहती है कि
अब दूसरा ना गिरे….!!��
Hindi Shayari Love Sad
शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मैं शौकीन हूँ चाय की ।
सुनो
सिरहाने रखी है यादे तुम्हारी
किसी रोज जो न जगूँ तो ओढ़ा कर
हमेशा के लिए विदा कर देना.
वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे, अपने साथ
वक़्त की बेरहमी से
उस वक़्त गुज़रना पड़ा
जब आंखों में समंदर लेकर
मुस्कुराना पड़ा
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!
Zindagi Sad Shayari
डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी हैं,…मगर उन ग़ज़लों से लिपटी यादें,अब भी ताज़ी हैं…!!
मोहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती हैसुना था प्यार में गहराई होती है,टूट कर चाहने वाले के नसीब में,क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है…!!
मोहब्बतों के बाज़ार मेंनफ़रत नहीं मिला करती..,लेकिन नफ़रतों के बाज़ार में,अक्सर मोहब्बत मिला करती है!!
दूरियों का गम नहीं अगर,फासले दिल में न हो…,नजदिकियां बेकार है,अगर जगह दिल में न हो।।
जिनको साथ नहीं देना होता..,वो अक्सर रूठ जाया करते हैं!!
Zindagi Sad Shayari in Urdu
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं…,कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे…!!
प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में..,अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है।
मजबूरियाँ छुपी होती है,जब कोई इंसान कहता है..,मुझे अकेला छोड़ दो….!!
कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है।।
जख्म दे जाती है उसकीआवाज मुझको आज भी,जो बरसों पहले कहती थी,की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे..!!
2 Line Sad Shayari
दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,
सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।
दिल आखों में आसू लाकर
तेरी याद में रुला देता है।
दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,
सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।
दिल आखों में आसू लाकर
तेरी याद में रुला देता है।
दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,
सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।
दिल आखों में आसू लाकर
तेरी याद में रुला देता है।
दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,
सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।
दिल आखों में आसू लाकर
तेरी याद में रुला देता है।
दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,
सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।
दिल आखों में आसू लाकर
तेरी याद में रुला देता है।
Best Friend Sad Shayari
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।
आंसू पोंछ कर हंसना सिखाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार ना होगा आप जैसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जिसकी दोस्ती ने
जीना सिखाया है मुझे
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें !
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें !
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना !
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!
नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु,
पैसों से इतना अमीर नही हु,
मगर अपने ही दोस्तो के गम,
खरीदने की हैसियत रखता हु…!!!
ना सच्चा प्यार है।
ना बीएमडब्ल्यू कार है।
फिर भी जिंदगी में खुश हूं
क्यु कि मेरे साथ खड़े
करोड़ों के यार है।।
Dard Sad Shayari
मैं दर्द की एक ऐसी कहानी हु,
जिसे सुनते सब है अपनांता कोई नही…!
जिंदगी अब ऐसे रुलाती है,
जैसे बच्चा कोई मां से बिछड़ कर रोए…!
थोड़ा सा दर्द बांटने के लिए आया था कोई,
रुकसत हुआ तो अपना गम भी मुझे दे गया…!
प्यार के एक पहलू में मजा है और दूसरे में दुख,
खफा होना अलग बात है और बिछड़ जाना अलग…!
उसने हसने की दुआ दी मुझको,
फिर क्यों रोने की सजा दी मुझको…!
Friendship Shayari Sad
तेरा चेहरा भी भूल जाता हूं,
मैं तुझे सोचू तो बस सोच कर रह जाता हु…!
दर्द में जीने का मतलब,
दर्द को सहना होता है…!
मजबूर कर दिया हालत ने,
वरना क्या रक्खा था तेरी जात में…!
परिंदो की तरह हवा के उड़ता था मैं,
फिर एक रोज इश्क ने मेरे पर कुतर दिए…!
तुम कहते थे ना मैं पत्थर हु,
देखो आज इस पत्थर को भी तुमने रुला दिया…!
Painful Sad Heart Touching Shayaris
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आज़माते रहे।
जब मुहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।।
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले।
ये भी सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
अंधेरे के डर ने कभी सोने न दिया,
सहमी आंखों ने खुलके रोने न दिया।
जिस नींद की खातिर सपनों का सौदा किया,
उसी नींद ने रातभर सोने न दिया।।
आज तेरी याद हम सीने से लगाकर रोये,
तन्हाई मैं तुमको हम पास बुलाकर रोये।
कई बार पुकारा इस दिल ने तुमको,
और हर बार तुम्हें न पाकर हम रोये।।
जो नज़र से गुज़र जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं।
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं करते हैं,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।।
Life Depression Sad Shayari
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.
जब कभी फुर्सत मिले
मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे को शाम उधार दो.
New Sad Shayari
बहुत तकलीफ होती है
जब समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ न समझे।
कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.
जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,
उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
Birthday Sad Shayari
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..
दिल में बहती है गम की नदियां,
जन्मदिन मनाये हुए बीत गई सदियां।
कभी आओ वापस इस संसार में
तो हरी भरी करना मेरी वादियाँ।
मन नहीं टिक रहा कहीं
चेहरे पर थोड़ी ख़ुशी देना मेरे भगवान,
जन्मदिन का अवसर आया है
पर मैं पड़ा हूँ ऐसे
जैसे निकल गए है प्राण।
लोग कहते है नर हो
मत हो निराश,
पर क्या बताऊँ उन्हें
मेरा खुद से ही उठ गया है विश्वास।
जिनको जाना होता है
वो चले जाते है,
पता नहीं क्यों
दूसरों की दुनिया उजाड़ जाते है।
Feeling Sad Shayari
जो हकीकत में हुआ वो ख्वाबों में कहाँ था,
जो जिंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहाँ था।
चुभ जाती हैं बातें कभी-कभी, लहज़े मार जाते हैं।
यहाँ हम ग़ैरों से ज़्यादा अपनों से हार जाते हैं।
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।
रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल करता है जहां तुम हो बस वहा तक देखूं।
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।
Husband Wife Sad Shayari
तलब ये नहीं कि किसी की झूठी मोहब्बत का किस्सा बनूँ
ख्वाहिश ये है कि लम्हें भर के लिए ही सही
सिर्फ तुम्हारे चाहत का हिस्सा बनूँ
कोशिश तो की थी, दिल को दायरे में रखने की..
मगर ये तो इश्क़ है, जनाब हदें कहाँ जानता है..
चांद तारे तो अपने बजट में नहीं आते हैं,,
कभी फुर्सत निकालो तो तुम्हें बनारस घुमाएँ,,!!
तुम इतने खास बन जाओ, मैं दिल की धड़कन बन जाऊं
,तुम सांस बन जाओ.
सुंदर होना जरूरी नहीं है।
किसी के द्वारा “जरूरत” होना खूबसूरत है।
Instagram Sad Shayari
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने !!
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए !!
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी !!
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया !!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है !!
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है !!
अपनों से ही टूटा हूँ !!
तो अब सवाल क्या करू !!
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है !!
हां मैं गलत हूं, और तू सही है !!
ना हमे Tik-tok ने लूटा,
ना Pubg में दम था,
क्योंकि मेरा तो दोनों में मन नही था.
परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप में ,
कभी मजबूरीयों के रूप मे
मुद्दत के बाद उस ने जो की लुत्फ़ की निगाह
जी ख़ुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े
रोना नहीं मुझे, मुझे रहने दे बस उदास
तू बैठ मेरे पास मगर यूं लिपट नहीं
अब ये सोचा है बस ख़ुश रहेंगे
दिल उदासी से उकता गया है
Barish Sad Shayari
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं
वो बारिश की ही तो पहली याद थी ,
जो तुम्हारा कहा मुझे कुछ सुनाने आयी थी
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।
मत झटका करो गीले बालों से पानी की वो बूंदे,
ये कंबख्त बादल भी बरसने से इनकार कर देते है।
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे,
अब याद आते हो तो बारिश होती है
ये आंखें लाखों चेहरे देखते हैं दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चेहरे के लिए बहता है,,
कितने ऐश उड़ाते होंगे कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे