दिल तोड़ने वालों की ये आदत हैं क्या,
हर रोज़ खेलते हैं इश्क़ की बाज़ार में।
दर्द इस दिल का हमसे छुपाया नहीं जाता,
रोता है तन्हाई में, पराया हाल बताया नहीं जाता।
ज़िन्दगी की राह में मोहब्बत मिली थी,
पर उस मोहब्बत का सिला पाया नहीं जाता।
दर्द की तलाश में हमने खो दी खुद को,
अब तो हमसे हमारा दर्द छुपाया नहीं जाता।“
“दिल में छुपी बेबसी को भी हमने अच्छे से चुपके से समझा है,
रोते हैं हम रातों में, पर हर किसी को दिखाया नहीं जाता।
जब तक है दिल में तेरा ख्याल, हम तेरे बिना रहा नहीं सकते,
पर दिखाना ये खुद को किसी से हमें सिखाया नहीं जाता।
खुशियों के रास्ते पे हमने साथ चला था,
पर अब तो उस रास्ते का पता भी भूलाया नहीं जाता।
Dil Ki Gehraiyon Se: Dard Bhari Shayari Sangrah
कहने को तो खुश हैं हम, पर दिल उसे भूलाना चाहे,
हर बार ये इश्क़ को नफ़रत का नाम दिखाया नहीं जाता।“
“बदनाम हुए तो क्या, नाम तो तुम्हारा ही है,
हम तो बेवफ़ाई में भी तुम्हारा दीवाना है।“
“खोया हूँ तुम्हें पाने की चाह में,
बेवजह ही सही, मगर हर राह में।”
“रातें लम्बी होती हैं तन्हाई में,
दर्द की खामोशी में, आंसू की बारिश में।“
“जख्मों पे मरहम लगाना हमारा काम था,
दर्द को छुपाना तो तुम्हारा नाम था।“
“अपनी मोहब्बत का अंजाम सुनना चाहते हो,
तुम भी किसी से प्यार करके देखो।“
“दर्द तो हमने महसूस किया है, पर बताया नहीं,
खो दिया है हमने खुद को, पर बताया नहीं।”
Motivational Shayar : Dil Ko Chu Jane Wali Shayariyan
“जब से तेरी यादों ने सताना शुरू किया,
तब से हर पल मैंने रोना सीखा है।“
“खोना तो तुम्हें हमने खुद को पाने के लिए,
पर तुम्हें भूलाना कोई मुमकिन नहीं।“
“राहों में मिली बेवफ़ाई तुम्हारी,
दिल ने जो कहा, वो कहानी तुम्हारी।“
“जब तक चाँद रात को रोशनी देगा,
तब तक तुम्हारी यादें दिल को सताएँगी।“