तुझे चोट लगे तो दर्द मुझे होता है,
दुखी होते हो तुम तो आंसू मेरा बहता है।
तुम जिसे दोस्ती कहती हो,
ज़माना उसे इश्क़ कहता हैं।
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी
इश्क़ जाहिर करती है।
अपनी तबियत से खिलवाड़ कर गए हम,
हकीम से भी ठीक न हो पाये हम।
जाओ कोई उनको बुलाकर लाओ,
जिनके इश्क़ मे बीमार पड़ गए हम।
बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया।
उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम।
जब जब तुम्हारा दीदार हुआ है,
तब तब मेरे पतझड़ से जीवन मे सावन हुआ है।
अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे।
अपनी प्रेम कहानी को मशहूर बनाना हैं,
तेरे साथ अपना नाम ज़िन्दगी के साथ मौत मे भी लिखवाना है।
इश्क़ मे बहुत सी जोड़िया मशहूर हैं,
हीर – राँझा,लैला – मजनू के किस्सों मे यह दुनिया मगरूर है।
आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है,
तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है।
अधूरी थी ज़िन्दगी मेरी,
तेरे आने से वो पूरी हो गयी।
शरीर के लिये रूह है ज़रूरी,
पर तू मेरी रूह से भी ज्यादा ज़रूरी हो गयी।
तू बेशक दूर है मुझसे,
पर फिर भी पास नज़र आता है।
मेरे रुठने पर तेरा यूं खफा होना,
यह अंदाज़ पसन्द आता है।
जबसे तुमसे हम मिले,
दूर जो गए सब शिकवे गिले।
यही है तमन्ना मेरी अब,
तेरा मेरा रिश्ता फूलो सा खिले।
प्रेम का अर्थ तुमने समझाया है,
तन्हाई मे सिर्फ तुमने साथ निभाया है।
उजड़ी हुई थी ज़िन्दगी मेरी,
इसको फिर से तुमने बसाया है।
जीने का जरिया है तू,
मुझमे मुझसे भी ज्यादा रहता है तू।
मेरी कहानी का अहम हिस्सा है तू,
कभी न भूलना चाहू मैं,
ऐसा हसीन किस्सा है तू।
मेरी हर मन्नत में ज़िक्र होता है तेरा,
बस ता – उम्र रिश्ता बना रहे तेरा और मेरा।
इश्क़ मे शर्ते नही वफ़ा होती है,
किसको और किस समय,
इश्क़ से रूबरू करना है,
यह इश्क़ की रज़ा होती है।
तुझसे ही शुरू,
तुझ पर ही खत्म।
तेरे लिये तोड़ देंगे हम,
दुनिया की हर रस्म।
इश्क़ की काफिर थी जो,
उसे इश्क़ से वाकिफ कराया है।
बेजान हो गयी थी जो,
तेरे इश्क़ ने उसे फिर से जीना सिखाया है।
ऐसी एक मुलाकात हो,
दुनिया को छोड़ सिर्फ खुद से ही बात हो।
बिलकुल चाय जैसी हो तुम,
मीठी भी और प्यारी भी।
हर तरफ तू नजर आता है,
मेरी बातो मे,
यादो मे,
सिर्फ तेरा ही ज़िक्र आता है।
तेरे दूर होते हुए भी,
अहसास होता हैं तेरा।
इस जन्म से नही बल्कि,
सात जन्म से हैं रिश्ता तेरा और मेरा।
तुमको अपना हाल – ए -दिल सुनाना है,
तेरे साथ सारी कस्मे,
रस्मो को निभाना है।
तू है तो मै हूँ,
अगर तू नहीं तो मैं भी नही।
सौदा नही इश्क़ किया है,
मैंने तुझको खुद मे शामिल किया है।
तुम्हारे लिए काबिल नही हम,
तो हम खुद को बदल लेंगे।
अगर दर्द भी दोगे तुम,
तो हम उसे भी हंस कर सह लेंगे।
तुम्हारे इश्क में पागल हो गए हम,
दिन को रात कहते है,
रात को दिन कहते है हम।
उनकी बातें, उनकी यादें और उनके
ख्वाबो मे खोये रहते है,
बस उनके एक दीदार के लिए हर सुबह
और शाम इंतज़ार करते है।
वो खुश रहे दिल,
दिल बस यही चाहता है।
उसकी सलामती के लिए,
यह दिल रब से हर पल फरियाद मांगता है।
उसके साथ हर मुलाकात,
अलग सुकून देती है।
जब वो हो साथ,
तो उसका साथ हर गम को मिटा देती है।
बेरंग सी थी दुनिया मेरी,
तुमने इसमें रंग भर दिए।
अपने हिस्से की खुशियां देकर,
मेरे गम अपने नाम कर लिये।
उनसे इज़हार – ए – इश्क़ करना बहुत मुश्किल है,
इश्क़ के कारण उन्हें खोने से यह डरता दिल है।
उनकी एक झलक दीवाना बनाती है,
वो बेशक चुप रहे,
पर उनकी नज़रे सब कह जाती है।
एक कम बोलता है,
तो दूसरा ज्यादा।
दोनों अलग – अलग है एक दूसरे से,
पर फिर भी एक दूसरे का ख्याल रखते है
एक दूसरे से ज्यादा
मैं तुझसे मिलकर खुद से मिली हूँ,
मुरझाई सी थी मैं पर अब जाकर मैं खिली हूँ।
दिन तेरे ख्वाबो मे बिता देते है,
रात तेरी यादों मे बिता देते है।
तुझसे मिलने की ख्वाहिश लेकर,
हर समय हम तेरे इंतज़ार मे बिता देते है।
बेशक इश्क करना तुम,
पर इश्क़ में इंसान को
खुदा मत करना तुम।
तुम इश्क़ से रूबरू होना चाहते हो,
तो पहले इंसान की भावनाओ की कद्र
करना सिख लेना।
इंसान एक दूसरे के साथ पूरा होता है,
इश्क के बिना हर इंसान अधूरा होता है।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Love Quotes In Hindi पर लिखे हिंदी नए love quotes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी motivationalshayar.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे