New Love Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,

आधी तुझे सताने से है,

आधी तुझे मनाने से है।

 

चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

आपके साथ हे दिल का साहिल,

आपका प्यार है दिल की मंजिल,

आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,

आप मिल जाओ तो इस दिल को,

और नहीं कुछ करना हासिल

लोग तो मरते हैं हुस्न पर

मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है

लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,

कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ

इजाजत दे के देखिये,

आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ

शिकवा करने गए थे, और

इबादत सी हो गयी।

तुझे भूलने की जिद्द थी,

मगर तेरी आदत सी हो गयी

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,

दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,

जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,

तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत

नजाकत ले के आँखों में,

वो उनका देखना तौबा,

या खुदा हम उन्हें देखें

कि उनका देखना देखें

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो

जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,

मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,

प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है

घायल कर के मुझे उसने पूछा,

करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,

लहू-लहू था दिल मेरा मगर

होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,

बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,

कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,

हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में

सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं

मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,

उस कुदरत का दिया हुआ

एक नायब तोहफा हो तुम

Romantic Shayari

आखों की गहराई में तेरी

खो जाना चाहता हूँ

आज तुझे बाँहों में लेकर

सो जाना चाहता हूँ

तोड़ कर हदे मैं आज सारी

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।

वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,

तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,

फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,

मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर

मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर, जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है, वो तू खुश है अपनी दुनिया में, जान तो पल पल हमारी जाती है

वह जवाब मांगती है, कि

मुझे भूल तो नहीं जाओगे।

जवाब मैं क्या दूं?

जब सवाल ही पैदा नहीं होता

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस अहसास ही काफी है

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,

होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,

बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,

कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो

संभाले नहीं संभलता है दिल,

मोहब्बत की तपिश से न जला,

इश्क तलबगार है तेरा चला आ,

अब ज़माने का बहाना न बना

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप

चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था

असली वजह तो आपका मुस्कुराना था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top