line Sad shayari in hindi
😢मेरे आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत करना💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते ये गुनाह होने से पहले।
सोचा था की तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर मैंने सोचा उन्हें तड़पाके दर्द मुझे ही होगा,
तो आप ही बताओ किस तरह सताए हम उन्हें।
एक समय था जब खामोश रहने पर भी,
आ जाती थी आँखों में आँशु उनके,
इतनी हमारी फिक्र थी उनको,
आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता।
उसकी मोहब्बत मुसीबत है,
ये तो मुझे पता है लेकिन करें क्या,
लेकिन उसकी मोहब्बत अब मेरे जीने के लिए,
ये जरूरत है, अब करें क्या
बुरा नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
ये जो इतना बदला बदला सा लगता हूँ आपको,
ये तो बस कुछ अपनों की मेहेरबानी है।
Best sad shayari
वो बेवफा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको,
नजर न आये तो उसकी तलाश में रहना,
और कही मिल जाये तो पलट के न देखना उसको।
मेरा चुप रहना मेरे जेहन में क्या बैठ गया,
इतनी आवाजें तुझे दी की गाला बैठ गया,
ये नहीं है की सिर्फ मैं ही उसे चाहता हूँ,
जो भी उसकी पेड़ की चाव में गया वो बैठा ही रह गया।
मैं उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं,
आपके दिल में तो हूँ, पर आपके पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास, और सच कहूँ तो,
आपकी यादो के सिवा कुछ भी नहीं।
इश्क़ ऐसा था कि उनको कभी बता ना सके,
चोट थी मेरे दिल पे जो उसको दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना कभी,
लेकिन दूरी इतनी थी कि कभी मिटा ना सके।
वो दर्द के साथ सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
वो तो लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,
और हमे कभी न रोने की कसम दे गए।
emotional sad shayari
Sad shayari
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल अपना लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया मुझको किस–किस को भुला देते,
अपने दर्द को दिल ही में इस कदर दवाये रखा,
की अगर करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।
हम थोड़ा जले तो सब चिराग समझ बैठे,
जब महके तो सब मुझे गुलाव समझ बैठे,
मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा उस वक्त,
लेकिन फिर शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे।
ये गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है,
जिसे हम चाहते हैं वही हमारा दिल दुखा देता है,
वक़्त तो लगा देता है मरहम जख्मो पर,
कोई अपना उस दर्द को फिर से जागा देता है।
किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें तो प्यार आज भी है,
हम खुश रहने की तो कोशिश करते हैं लेकिन,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।
उल्फत में कभि यह हाल भी होता है,
आंखे हस्ती है मेरी मगर मेरा दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है।
heart touching emotional sad shayari
Sad shayari
मैं बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
उसका ख़त भी पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले गलती से भी उस बेवफा की यादों को,
बस इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ही ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ही ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी भी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी ही उमर ना हो।
दर्द ही सही लेकिन मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही लेकिन हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा ये सबको बताया उसने,
ऐसे ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
sad shayari के साथ यहां आपको कुछ sad love story भी मिलेगी
वो बिछड़ के हमसे यूँ दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत हमारी अधूरी रह गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है, लेकिन कोई बात नहीं,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
हाथ पकड़ कर रोक लेते तेरा,
अगर तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
इस तरह हम ना रोते तेरे लिए,
अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई और भी होता।
sad shayari for boys
Sad shayari
ये दिल मासूम था मेरा तभी आज दिल से रो रहे हैं,
वैसे थे वो मेरे पहले भी नहीं तभी वो इतने चैन से सो रहे हैं,
जब देखा आज मैंने किसी और के बाहों में उसको,
तो क्यों लगने लगा मुझे कि बहुत कुछ खो रहे हैं।
किसी को न पाने से जिंदगी कभी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से,
कुछ बाकी भी नहीं रह जाता है।
बर्बाद कर गए वो मेरी ज़िंदगी, प्यार के नाम पे,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम पे,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम पे,
आसमान भी रो पड़ा, मेरी मोहब्बत के इस अंजाम पर ।
ग़मों ने घेर लिया है मुझे, तो भी क्या ग़म है,
मैं मुस्कुरा के जियूँगा, तेरी ख़ुशी के लिये,
कभी कभी तू मुझे याद कर लेती है,
बस इतना काफी है मेरे जिंदिगी जीने के लिए।
नफरतें लाख मिलीं मुझे पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मेरी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में सबको हँसता देखा मैंने,
एक मैं था जिसे हँसने तक की इजाज़त न मिली।
2 line sad shayari
Sad shayari
मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है,
बस एक खुदा ने ही मुझे तड़पते देखा है,
और मैं तो अकेले में बैठ कर रोता रहता हूँ,
बस लोगों ने तो मुझे महफिलों में हस्ते हुए देखा है।
एक कोने में सिमट कर सोना चाहता हूँ,
इस ज़माने से छिपकर रोना चाहता हूँ,
और तुझे भुलाने की ऐसी जिद पकड़ी है मैंने की,
न चाहते हुए भी किसी और का होना चाहता हूँ।
मैं अपने आंसुओं की शिकायत खुदा से नहीं करूंगा,
हां बस अब किसी को हद से ज्यादा प्यार नहीं करूंगा,
इश्क में एक दफा दिल हारा हूं,
इसका मतलब यह नहीं कि मैं मोहब्बत दोबारा नहीं करूंगा।
देकर धोखा मुझे तेरा गुजरा क्या होगा,
मन मर्जी से डूबते हुए को तिनके का सहारा क्या होगा,
और जिसने इतनी बेरहमी से धोखा दिया मुझे,
वह शख्स कमी ना ही होगा कोई बेचारा क्या होगा।
किस–किस पर इल्जाम लगाओगे तुम,
इस जुबान को कितना और काम में लाओगी तुम,
हम तुम्हारी फरेबी बातों में आने वाले नहीं है,
उल्टा और नजरों से गिर जाओगे तुम।
life depression sad shayari
Sad shayari
क्या बताऊं मेरे दिल का हाल कैसा है,
गलती तो मैं ही की थी उस से दिल लगा कर,
क्योंकि धोखा देना तो उसका खानदानी पेशा है।
मुझे बोला उसने मैं मम्मी के साथ बाजार में हूं,
और मेरा दोस्त उसके बारे में कुछ और बता रहा था,
जिस जगह थी वो वहां पहुंचा मैं,
तो मैंने देखा कोई और उसे गले से लग रहा था।
तुम्हारे घर से होकर जाऊंगा एक दिन,
तुम पर ऐसा जुल्म कर जाऊंगा एक दिन,
और मुझे आखरी बार देखने की ख्वाहिश में ही तड़पोगे तुम,
और तुम्हें बिना बताए ही मर जाऊंगा एक दिन।
यह जो अंधेरा छा गया बारिश होने वाली है,
उसकी आंखों में काजल है फैला, शायद वो रोने वाली है,
तोड़कर दिल मेरा खुश नहीं है वो,
मुस्कुराती है मगर उसके होठों पर हंसी जाली है,
और कल रात ख्वाब में अपना घर जलते हुए देखा मैंने,
यारों पता करो क्या उसकी शादी होने वाली है।
जिंदगी कितनी अच्छी होती,
अगर वह मुझे मेरे जितना मोहब्बत करता,
जितना मैं उस पर मरता था, काश वह भी मुझ पर मरता,
खैर जाने दो अब, वो खूबसूरत बहुत था,
बेवफाई न करता तो और क्या करता।
breakup sad shayari
Sad shayari
यह वक्त है अपने पास बदलने का हुनर रखता है,
वक्त ही कुछ कर गया होगा, और उसकी कोई गलती नहीं है,
मुकद्दर का खेल ऐसा रहा होगा,
उसका दिल ही तो था मुझसे बढ़ गया होगा।
कभी छोड़ने की बात से ही उसकी जान निकल जाया करती थी,
आज छोड़ भी दिया है तो कोई असर नहीं पड़ता,
और दोस्तों सोचा मरने की बात करूंगा तो वापस आ जाएगी,
आज उसने कहा मर जाओ मुझे कोई फर्क नहीं परता।
Read more
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट Sad shayari in hindi कैसी लगी यह जरूर बताये, आपको अगर अच्छा लगे तो ये Sad shayari आपने दोस्तों को या चाहने वालों को जरूर शेयर करे।