Best 100+ Sad Shayari For Girls in Hindi | उदास लड़की के लिए शायरी

Very Sad Shayari in Hindi


कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती

किसी ने धूल क्या झोंकी
आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है

Sad Shayari in Hindi

तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का
कुछ तो लिहाज़ कर
अपने किए वादों का

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं
आखिर बदल जाने वाले..!!!

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ
जलाने के लिए !!

चाह कर भी पूछ नहीं सकते
हाल उनका !!
डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक तुम्हें किसने दिया !!

कुछ ऐसे हादसे भी
ज़िन्दगी में होते है
इन्सान बच तो जाता है
पर जिंदा नही रहता

बहुत अन्दर तक
तबाही मचाता है वो आंसू !!
जो आँखों से बह नहीं पाता !!

अब कोई मुझको
दिलाये न मोहब्बत का यक़ीन !
जो मुझे भूल न सकते थे
वही भूल गए !!

वो सब इल्जाम मेरे नाम करके,
बिछड़ने की बहाना चाहते हैं !!

कहता था तू न मिला तो मर जाऊंगा,
वो आज भी ज़िंदा है !
यही बात किसी और को कहने के लिए !!

वक़्त तेज़ी से बदल गया
और तुम वक़्त से भी तेज़ निकले !!

udaas shayari hindi mein

कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग
खिलौना छोड़ कर
जज़्बातों से खेलते हैं !!

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे !
सच मनो..
टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत!!

चुप चाप सहती खामोशियो की
क्या खता थी
मंजिल पे पहुच कर दूर जाने की
क्या वजह थी

अब तुम ही कहो
तुम से क्या गिला करू
सोचता हूँ जस्बातो को दूर रख के
मिला करू

बहुत आसान है इश्क़ में हार के
खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है जीना,
ये हमसे पूछ लेना

हमारे बगैर भी आबाद हैं
उनकी महफ़िलें !
हम नादान समझते थे की
ये रौनकें हमसे हैं !!

दिल जलाओ या दीये
आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो आते नहीं आने वाले

माना की हम गलत थे
जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोओगे तुम भी
ऐसे वफ़ा की तलाश में

मै क्यों करो मोहब्बत किसी से
मै तो गरीब हूँ
लोग बिकते है और खरीदना
मेरे बस की बात नही

अगर किसी से
मोहब्बत बेहिसाब हो जाए,
तो समझ जाना
वो नसीब में नहीं है तुम्हारे

Painful Shayari for gf in hindi

ये मत सोचना कि खुदा से भी
छुपा लोगे असलियत तुम,
वहा सबका लेखा जोखा होता है।

लगा कुछ घुटन सी
महसूस होती होगी उसे,
थोड़ी ढील क्या दिया
उसने आसमान ही बदल दिया।

इसे पढ़े:- 2 Line Sad Shayari in Hindi



Sad Shayari in Hindi for Girlfriend


कोई और गुनाह करवा दे
मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना
अब मेरे बस की बात नहीं ।

अफसोस ना कर
वो था ही नहीं तेरे लिए,
अगर था तो बस एक सबक

तेरे बगैर किसी और को
देखा नहीं मैंने
सूख गया तेरा गुलाब
मगर फैंका नहीं मैंने

फरक तो उन्हें पड़ता है
जिनके पास एक हो
उन्हें क्या फरक पड़ता है
जिनके पास हज़ारो हो

इतना भी मत बदल जाना की
तेरे अपने भी तुझे छोड़ दे

मुझे मुरदा समझ कर रो ले
अब अगर मै ज़िंदा हूँ
तो तेरे लिए नहीं हूँ

अफवाह थी कि
मेरी तबीयत खराब है,
लोगों ने पूछ पूछकर
बीमार कर दिया

दूरियां जब बढ़ी तो
गलतफहमियां भी बढ़ी,
फ़िर तो उन्होने वो भी सुना
जो मैने कहा ही नहीं

टूटे हुए सपने से खुली,
आज सुबह फिर आँख
सपना आज फिर चुभेगा दिन भर!!

ऐ खुदा
तुझसे एक सवाल है मेरा …
उसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??
जो इंसान बदल जाते है …. !!

Very Sad Shayari

इश्क करते है तुमसे इसलिए
खामोश है अब तक
खुदा न करे मेरे लब खुले और
तुम बर्बाद हो जाओ

राज ज़ाहिर ना होने दो तो
एक बात कहूँ
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगा!!

जरूरत थी तो पास था,
अब जब मुझे जरूरत है,
ना जाने कहां गुम है।

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़
गया होगा,
चिराग़ खुद भी तो जल-जल के
थक गया होगा।

एक तेरी खुशी के खातिर
मैंने खुद को बहुत रुलाया है
हमदर्द।

कोशिश के बाद भी जो
पूरी ना हो सकी
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं

कितनी ज़ल्दी
दूर चले जाते है वो लोग
जिन्हें हम ज़िन्दगी समझ कर
खोना नही चाहते

अपनी हालात का
ख़ुद अहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि
परेशान हूं मैं।

Ab Mujhe khud ka Ehsaas nahi hai

काँच जैसे होते है
हम जैसे तनहा लोग
कभी टूट जाते है
कभी तोड़ दिए जाते है

माना की हम गलत थे
जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोओगे तुम भी
ऐसे वफ़ा की तलाश में

दिन कुछ ऐसे गुजरता है कई,
जैसे अहसान करता है कोई

नाराज़ क्यों होते हो?
चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो।

Dil ke tukade utha lene do

इश्क़ था इसीलिए खोने से डरते थे,
बस आदत होती तो छूट ही जाती,
खामखां इतने उलझे ना होते।

चैन से रहने का हमको यूं
मशवरा मत दीजिये
अब मज़ा देने लगी हैं
ज़िंदगी की मुश्किलें…!!

कल भी मुसाफिर था,
आज भी मुसाफिर हूं,
कल अपनी की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूं।

2 Line Short Sad Poetry Hindi Mein

कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के
हाथों की लकीरों पर
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और
तुझे अपना बना लिया

ज़नाज़ा इसलिए भारी था
उस गरीब का
वो अपने सारे अरमान साथ लेकर गया था

Also read: Sad Shayari for Girls in Hindi

Also read: Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend


Sad Shayari for Alone Boys in Hindi


मेरी कोशिश हमेशा से ही
नाकाम रही
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की

काश चाहने वाले
हमेशा चाहने वाले ही रहते!!!
पर लोग अक्सर बदल जाते है
मोहब्बत हो जाने के बाद

Udaas bhari shayari hindi mein

एक मैं हूँ,
किया ना कभी सवाल कोई,
एक तुम हो,
जिसका कोई नहीं जवाब

ए दिल चल एक सौदा करते हैं,
तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे,
मैं उसके लिए तड़पना छोड़ दूँ

हमने तो एक ही शख्स पर
चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है
मालूम नहीं

इतनी सी बात थी
जो समन्दर को खल गई
का़ग़ज़ की नाव कैसे भँवर से निकल गई

उनके हाथ पकड़ने की मजबूती
जब ढीली हुई तो एहसास हुआ
शायद ये वही जगह है
जहां रास्ते बदलने है

शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का
ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से
महबूब नहीं लौटा करते।

कितना नादान है ये दिल,
कैसे समझाऊँ की,
जिसे तू खोना नही चाहता हैं,
वो तेरा होना नही चाहता है।

Sad Shayari for Alone Boys in Hindi

इक टूटी सी ज़िन्दगी को
समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही
बिखेरे बैठेंगे हम।

एहसान किसी का वो रखते नहीं
मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा,
मेरे जख्मों पर लगा दिया।

सौख से तोड़ो दिल मेरा,
मुझे क्या परवाह?
तुम्ही रहते हो इसमें,
अपना ही घर उजाड़ोगे!!!

Saukh Se todo dil mera

वो अलविदा की रस्म भी
अजीब थी
उसका पत्थर सा चेहरा
कभी भूलता नहीं

नींद आ जाए तो सो जाया करो,
यूँ रातों को जागने से
मेहबूब लौटा नहीं करते।

कोई अपना नहीं होता
अपना कहने से,
किसी को फर्क नहीं पड़ता
किसी के रोने से ।

रिश्ते उन्ही से बनाओ
जो निभाने की औकात  रखते हो,
बाकी हरेक दिल
काबिल-ऐ-वफा नही होता 

Sad Shayari for Broken Lover

हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते,
मोहब्बत हमने ही की थी
और भुगत भी हम ही रहे है।

जी भर के ज़ुल्म कर लो ,
क्या पता मेरे जैसा फिर
कोई बेजुबान मिले या न मिले 

इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख,
कई सपने टूटते देखे है मैंने।

मैं खुद कभी बेचा करता था,
दर्दे दिल की दवा,
आज वक़्त ने मुझे
अपनी ही दुकान पर ले आया

Dil Todne Wali Shayari Hindi Mein

क्यों रोते हो उसके लिए…!!!
जो तुम्हारा प्यार नहीं समझ सकता,
दर्द क्या खाक समझेगा?

तोड़ा कुछ इस अदा से
ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर
ढूँढ़ते रह गए।

इसे पढ़े:- Dard Bhari Shayari in Hindi


Sad Shayari for Broken Lover


भला जखम खोलकर
मैं दिखाऊं क्यों
उदास हूँ तो हूँ
तुम्हें बताऊँ क्यों

खाएं हैं लाखों धोखे..
एक और सह लेंगे..
तू ले जा अपनी डोली
हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे

Very Sad Shayari Hindi Mein Images

जानते हो मुहब्बत किसे कहते है..?
किसी को सोचना,
फ़िर मुस्कुराना और
आँसू बहाते हुए सो जाना…!!

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर
देखकर पुराने Message तेरे,
तू झूठ भी
कितनी सच्चाई से लिखती थी..!

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

ठुकराया हमने भी बहुतों को है
तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद,
उन की बद-दुआओं का असर है…!

रिश्ता नहीं रखना तो
हम पर नजर क्यों रखते हो,
जिन्दा है या मर गये तुम
ये खबर क्यों रखते हो

कितना मुश्किल है
मनाना उस शख्स को
जो रूठा भी ना हो और बात
भी ना करे

Kitna mushkil hai ruthe ko manana

मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का
अकेला वारिस हू,
वरना मोहब्बत तो उसे
कई लोगो से है

चाहता था मै भी तुम्हे
दिल की बात सुनाना,
पर तुमने कहा आता नहीं
मुझे रूठे को मनाना

एक सवेरा था,
जब हंस कर उठते थे हम,
आज कई बार बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती हैं !! 

अजीब शक्श था वो
जिंदगी बदल कर,
खुद भी बदल गया

आज कल सब कहते हैं,
मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ;
अगर जलता रहता तो
कब का खाक हो जाता

Painful Sad Shayari in Hindi

बेशक ही वो शतरंज में
माहिर रहे होंगे..
क्योंकि उनकी चाल पर
हजारो फ़िदा है..!

तुम नफरत का धरना
कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा
जिंदगी भर नहीं दूंगा..!!

बहुत शौक से उतरे थे
इश्क के समुन्दर में..!!
एक ही लहर ने ऐसा डुबोया कि
आज तक किनारा ना मिला!!

Ishq me doob Gaye

ऐसा नही है मेरे दिल में
तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही
तेरे नाम की लकीर नही है।

रोज़ रोते हुए कहती है
ये ज़िंदगी मुझसे
सिर्फ एक शख्स कि खातिर
मुझे बर्बाद मत कर

Also read: तन्हाई भरी शायरी हिंदी में


Sad Breakup Shayari for Gf / Bf in Hindi


क्या लिखूँ दिल की हकीकत
आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे
और कलम खामोश है!

 आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती
अपना दर्द बांटने की…!!!

Sadness Shayari for broken boys

सिमट गया मेरा प्यार भी
चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है
पर तुमसे नहीं

अगर हो इजाज़त तो
तुमसे एक बात पूछ लू !
वो जो इश्क हमसे सीखा था,
अब किससे करते हो..?

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तुम अभी जानते नहीं…!!!

DilUdaasi Par shayariya

खुशी देने वाले अपने तो होते ही है
पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते

उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं

रिश्तों के कुछ लिहाजदारी में
रुह यू अजर-अमर हो गए
इंतज़ार था जिनके लौट आने की
वो आये, जब आंसू पत्थर हो गए…!!!

Aansoo ab Patthar ban gye hai

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे
शक़ गया होगा,
चिराग़ खुद भी तो जल-जल के
थक गया होगा।

अगर माँगते हम से जान
हम वो भी दे देते
मगर उनके
इरादे कुछ और ही थे

उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली…!!!

Mohabbat me ujad gaya sabkuchh

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जब
दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!

हर ख़ुशी मेरी हराम है
ये ज़िन्दगी दर्द भरी शाम है
खुशियो से क्या मेरा वास्ता
ये ज़िन्दगी बस यु ही तमाशा है…!!!

Ye zindagi bas yuhi tamasha hai

कोशिश बहुत की
राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था की
आग लगे और धुँआ न हो

तुमको बहार समझ कर,
जीना चाहता था उम्र भर,
भूल गया था की
मौसम तो बदल जाते हैं।

न जाने क्या कमी है मुझमे
और न जाने क्या खूबी है उसमे
वो मुझे याद नहीं करती
और मैं उसे भुला नहीं पाता…!!!

Mein use bhul nahi paya

एक सुकून की तलाश मे जाने
कितनी बेचैनियां पाल ली
और लोग कहते है हम बडे हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली

कशिश होती है कुछ फूलों में
पर ख़ुशबू नहीं होती,
ये अच्छी सूरतों वाले सभी
अच्छे नहीं होते

मेरे चुप रहने से
नाराज़ ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा
ख़ामोश हुआ करते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top