Attitude shayari in hindi | झक्कास ऐटिटूड शायरी हिंदी में पढ़ें

जो कहते हैं हम अटूड रखते हैं बहुत, उन्हें ये नहीं पता, हम तो ज़िन्दगी की भी बाजी लगा देते हैं।

ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं ..!

बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो, ठीक से कर
वरना ये एहसान न कर।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी 😩रोने में।

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।

अकेला जीना है 🕺अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया 🤌मुझे क्या करना है।

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं
जो इच्छा कहती है लिख देते है।

उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !

मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं
आसमा से दूर चाहता हू्ं
ज़िन्दगी चाहे गुमनाम रहें पर
मौत मैं मशहूर चाहता हूं।

माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।

माँ ने कहा था कभी किसीका 💔दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा😎

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत ही उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।

वाकिफ नहीं है तू अभी😏 मेरे जुनून से।
नहला दूँगा 🤺तुझको तेरे ही खून से।।

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

जो धूल 😊तक नहीं उड़ा सकते ।
वह हमें उड़ाने 😀की बात कर रहे हैं ।।

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!

New Attitude Shayari

काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है।

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी
एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

पूरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में…

हम बोलते भी कुछ नही
और भूलते भी कुछ नही।

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।

गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.

परख से परे है शख्सियत मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी.!

हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

जिसे निभा ना सके हम ऐसा कभी वादा नही करते,
हम अपनी बातें अपनी औकात से ज्यादा नही करते।

Best Attitude Shayari

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!

जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।

हम वो Villan हैं जो,
शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

सवाल EGO का नही इज़्जत का है,
कोई लहजा अगर बदले तो हम रास्ता बदल देते हैं।

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।

हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!

शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबा कर भागता है।

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!

शरारत करो, साजिशें नही,
हम शरीफ हैं, सीधे नही..!

ना चाचा विधायक हमारे
ना फूफा बदमाश हैं,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा
हम खुद ही इतने खास हैं।

भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

आर पार की खेलेंगे भाई,
जीतेगा वही जो मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह मारेंगे की
उठने बैठने में भी दर्द होगा।

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते है।

उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।

लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!

पैसो से तो दुनिया चलती है
हमारे जैसी हस्ती तो
ऐटिटूड से चलती है।

विरासत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते

जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।

हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही ,,
और बाप जिनके एक नही…

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।

जो मेरा नही है उसे मैं लेता नही,
और जो मेरा है उसे मैं छोड़ता नही।

रिश्तों से आज़ाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

एटीट्यूड शायरी हिंदी

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.🔥

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही

 सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️‍🔥

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!😊

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

मुझे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!

जो 👉इज्ज़त से बात 🗣️करे उस पे जान वार देता😇 हूँ,
जो अकड़😡 से बात करे उसे be-मौत❌ _मार देता हूँ !!

Attitude Shayari in Hindi

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |

मेरी 😣शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,❌
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,🔫 तब तक बन्दूक भी 👉खिलौना ही होता है !!

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है………..!!!

पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं 🔫थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ 😎हमको हाथ लगाने मैं

 “GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”

अकेले रहने का आदि हूँ
ना फेक हूँ न फसादी हूँ

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,.,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!

अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं…!!!

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं..

समझा दो उन समझदारों को…कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

ऐटिटूड शायरी हिंदी में

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

🕴बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता बता देते हैं …. 🔫

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।

ना gaadi🚘… ना bullet🏍 … ना ही रखे हथियार 🔫 … एक है सीने में जिगरा 😈 और दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎

शांत 😐हम समन्दर जैसे गुस्सा😡 हमारा सुनामी 🌊 है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया🌏 हमारी दीवानी है।

किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !😠

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!

रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं

Top Attitude Shayari

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा😏

ATTITUDE AUR EGO से भरी Duniya में‌ Apna भी अलग जज्बा Hai
दुश्मन Ho या Duniya हर एक के Dil पर अपना कब्जा Hai..😏

एक अलग 😏 सी पहचान बनाने 😎 की आदत है हमें, जख्म 😓 हो जितना गहरा उतना 😅 मुस्कुराने की आदत 😊 है हमें..

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.

ख्वाइशो 🙄का कैदी हूँ, मुझे👉 हकीक़ते सज़ा🤔 देती है, आसान 👍चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें👉 मज़ा 💪देती है !!

डूब🏊‍♂️ जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं, मिटा ❌सको तुम 👉मुझे, ये बात तुम्हारे _बस 💪की नहीं !

मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…😎

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा। ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा।

मंजिले ☝️मुझे छोड़ गई 👉रास्तो 🛤️ने संभाल लिया, ज़िन्दगी 😑तेरी _जरुरत नहीं मुझे 👉हादसों ने 😏पाल लिया !!

ऐसा कोई शहर नही, जहां अपना कहर नही,
ऐसी कोई गली नही जहां अपनी चली नही…

वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ 🤔कर सके, हम लड़ रहे है 👉ताकि खुद पर नाज़😒 कर सके !!

अभी कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिसदिन आईना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी

Attitude Shayari 2 Line

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!

सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने.!!

मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा

गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी..!!

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं,.,!!!

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूं।

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नही,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही😎

चोरी के केश में जेल काट के बदमाश ना बन मितर
तेरे जैसे झाड़ू मारते देखे है मैंने जेल के भीतर

कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे 😏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *