Sad Shayari in Hindi | हिंदी में सैड शायरी

Sad Shayari In Hindi

कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने
हमारे साथ जो होता है अच्छा नहीं होता.

हल निकाला है यह उदासी का
अब मुकम्मल उदास रहती हूँ.

जो जरा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आंसू,
कोई मुझसे यूं न पूछे तेरे दिल उदास क्यों है.

सदमे से लोग मर नहीं जाते 
तुम्हारे सामने मिसाल है मेरी.

Heart Touching Sad Shayari

शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ,
दिल ही काफ़ी है तेरी यादों में जलने के लिए.

रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों की खातिर,
जिन्हे कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती.

कैसे हो? क्या हाल है? मत पूछो,
मुझसे मुश्किल सवाल मत पूछो.

Short Sad Shayari In Hindi

हम में क्या है की याद करेगा कोई,
अच्छे अच्छों को यहां लोग भुला देते हैं.


अब अपनी यादों से हमें रिहाई दे,
हमें हर जगह न दिखाई दे.


मोहब्बत में तो खुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता.

Emotional Sad Shayari Hindi

लाख सही चेहरा चांद जैसा, 
दिल के कालों से अल्लाह बचाये.

मेरे पास खामोशी के सिवा कोई हल नहीं,
मैं बात करती हूँ तो बत बिगड़ जाती है.

नाम उसका ज़ुबान पर आते आते रुक जाता है, 
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है।

तेरी मजबूरियाँ समझते है हम, 
मगर तू ने जो वादा किया था वो याद तो कर

सैड शायरी इन हिंदी


दूर होना किस्मत में था, 
अलग होना चाहत थी तुम्हारी ।

तू और तेरे वादे 
दोनों ही झूठे निकले

सब अपने से लगते हैं 
लेकिन, सिर्फ बातों से..!

बचके रहना इस शहर के ज़ालिम लोगों से जनाब,
सीने से लगाने के बहाने कलेजा नोच लेते हैं.

वैसे ही कहदो तुम्हारे काबिल नहीं,
औकात के ताने क्यों देते हो.

ज़िन्दगी कबकी खामोश हो गयी,
दिल तो आदतन धड़कता है.

Two Line Sad Shayari In Hindi

ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करके भुला देते हैं लोग,
कभी अपनाते हैं तो कभी अनजान बना देते हैं लोग.

आज इतना तनहा महसूस किया खुदको,
जैसे लोग दफ़नाके चले गए हो.

मुझे डर नहीं कुछ खोने का,
मैंने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है.

Sad Shayari For Love In Hindi

ख़ामोशी बे सबब नहीं होती,
दर्द आवाज़ छीन लेता है.



इंसान भी तो डसता है,
ज़हर डालकर लफ़्ज़ों में.



कौन देगा सुकून आँखों को,
किसको देखू की नींद आ जाये.

Alone Sad Shayari अकेलेपन सैड शायरी हिंदी

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा। 

चेहरों को बेनक़ाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया। 

बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें 
सो जाऊं तो जगा देती हैं 
जग जाऊं तो रुला देती हैं

कोई ताबीर नहीं थी जिसमें
हमने वो ख़्वाब मुसलसल देखा

बेवजह छोड़ गए हो
बस इतना बताओ सुकून मिला की नहीं


 

Broken Heart Sad Shayari, टूटे दिल के लिए सैड शायरी

शोक मनाओ साहब
अब हम तुम्हारे नहीं रहे

वो जिसने हिरान्झा की जान ली
मर्ज़ हमें भी वही है साहब

मुझे मुर्दा समझकर रोले,
अब अगर मै ज़िंदह हूँ,
तो तेरे लिए नहीं हूँ।

लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है। 

काश चाहने वाले 
हमेशा चाहने वाले ही रहते!!! 
पर लोग अक्सर बदल जाते है 
मोहब्बत हो जाने के बाद

 

हिंदी में लिखी हुई सैड शायरी

हमसे ज़िन्दगी की हकीकत न पूछो वसी
बहोत खुलूस लोग थे जो तनहा कर गए




मुझसे किये गए वादे जब
वो किसी और से करता होगा
हाय वो मुझे याद तो करता होगा

सबसे अच्छी Sad Shayari कौनसी है

गुजारिश हमारी वह मान न सके
मज़बूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी जो हमें पहचान न सके

क्या करोगे अब मेरे पास आकर 
खो दिया तुमने बार बार आज़मा कर

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए। 

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं,
खामोशियां मार देते हैं। 

इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है
बडा मुस्किल से इसे खुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो
पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है

Tujhey Mere Baahon Me

तुझे मेरे बाहों में रहने कि इजाजत हैं।
आजकल पल पल कुछ भि कहने कि इजाजत हैं ।
तुम तो इजाजत हो मेरी जिंदगी कि,
तेरी हर खुशी मेरे लिये एक इबादत है ।

जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे  

आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे 

ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया 

वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी 
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं 
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल 

ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम !!

परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है !

अपना कहकर पराया कर जाते है !

वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं !

मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!

पूँछा जो मैंने उससे मुझको भुला दिया कैसे
चुटकी बजा के वो बोला- ऐसे ऐसे ऐसे !!

मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर !

वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था !!

जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !

तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं !

जो कहते है हम आप ही के हैं !

पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top