Best Unique sad shayari love hindi न्यू सैड शायरी 2024

ख़्वाबों ki दुनिया छोड़ दी हमने
Aab हमारे दिल में बसी है तन्हाई सी

osse कहो के मेरी मोहब्बत को है तराह na आजमये
ke उस्की आँखे हाय तरास जायं मुजे देख ne लिए.

मेरे हर दर्द की दवा हो तुम  तुम मेरी खुशी का कारण हो मुझे बताओ तुम कौन हो केवल यह शरीर मेरा है इसमें तुम आत्मा हो

भाला हथों की लाकिरे भी मिट ति है
कितना पागल है मेरा नाम मिताने वाला

[मैं आगर तूत भी जाऊं तो आइना हूं
तुम मेरे बाद भी हर रोज सांवरते रेहना]

sad love status in hindi अपनों से दुखी शायरी

[बेहिसाब मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
चैहे तो मेरी सोच की तालाशी ले लो]

[मंजिलों के गम में रोने से मंजिले नहीं मिल्ति होसले भी तूत जाते हैं अक्सार उदास रेहने से]

[उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा
आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत]

saddest shayari ever in Hindi emotional quotes

[मुझे पता है जब मैं नहीं होता तो तुम क्यों रोते हो
मुझे याद करो]

[दोस्ती मुस्कुरानी चाहिए
दोस्ती रोना चाहिए
हर लम्हा खुल के जियो
एक बिंदु पर उसे बहस करनी चाहिए
लेकिन इसे कभी नहीं बदलना चाहिए]

[क्या आप जानते हैं कि मैंने क्या गलत किया
रोज तुमसे बात करना तुम्हे आदत बना लिया]

[वो नज़र जो देखती है मेरे दिल को मार देती है
तेज धार ने उसे मारा मेरे होंठ]

very heart touching sad quotes in hindi 

[प्यार के इस प्यार भरे दिल में आज अचानक धड़क रहा है
आंखें भर गईं पानी और फिर
रेम आपको याद करता है
मुझे बहुत ज्यादा सपने देखना मत छोड़ो
कभी मत तोड़ो]

[.दिलासे.पे कहाँ.तक.जी सकोगे
.दिलासा.झूठ का इक.रूप है.बस]

[जिसे तुम.सच्चे दिल.से.प्यार करो उसे
.कभी मत आज़माना.
.क्यों की.अगर वह.गुनहगार भी.हुआ तो 

[दिल सोचता है कि कोई तो आए .और चुपके से
आकर चौका कर दूर कर दे इस अकेलेपन
♥को फिर दिल करता है .कुछ वक्त अकेले बिताने के
इंसान जब भी अकेला होता है वह खुद .के साथ होता है]

[पता है इंसान .अकेले रहने. से क्यों डरता है
क्योंकि जब वह .अकेला होता है
उसे खुद का सामना. करना .पड़ता है]

[जो. वह .कभी दुनिया. को जो. भी भीड़ में. होता है
तू अपना .असली .चेहरा भूल जाता है जब वह अकेला होता
है तो उसका असली चेहरा उसके सामने होता है]

[पानी .में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों आंखों में .डूबने का अंजाम बुरा होता है]

[ना चाहत के अंदाज़ अलग ना दिल के जज़्बात अलगथी सारी
बात .लकीरों की तेरे हाथ अलग मेरे हाथ अलग]

♥दिल .के .दर्द को .दिल में ही दबा के .रखा है दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है आघर बयां .कर .देते तो सजा पाओगे♥ 

sad shayari

[कभी मिले.फुर्सत ♥तो इतना.जरूर बताना ♥

वो कौन सी.मोहब्बत थी जो♥ हम तुम्हे.न दे सके

.[पतझड़ लो.भी तू फुर्शत से देखा कर ऐ दिल
.हर गिरता पत्ता.भी तेरी ही.तरह टुटा हुआ है]

.[लिखना.था कि.खुश है तेरे बगैर भी.यहाँ हम
.मगर.कमबख्त.आँसू है.कि कलम से.पहले.ही.चल दिये]

[.कितना.प्यार.करते हैं.हम उनसे
.काश उनको.भी यह.एहसास हो.जाए
.मगर ऐसा न.हो के होश में.तब आये, जब.हम गहरी ]

[..तेरी आरज़ू.मेरा ख्वाब है .जिसका रास्ता.बहुत.खराब है
मेरे ज़ख्म का.अंदाज़ा न लगा दिल.का हर पन्ना.दर्द की.किताब है]

[..इस दौरे..सियासत..का..इतना सा..फ़साना है
..बस्ती..भी..जलानी है..मातम..भी..मनाना..है।]

[..रात आ .कर .गुज़र भी जाती है
..इक हमारी .सहर नहीं .होती]

[.लिखूं कुछ.आज यह.वक़्त का.तकाजा है
.मेरे दिल .का.दर्द अभी ताजाताजा है
.गिर पड़ते हैं मेरे.आंसू मेरे ही कागज पर
.लगता है.कि कलम में.स्याही.का दर्द ज्यादा है]

[उनसे की हुई एक.दो मुलाकातेंin
.हम भूल पाएंगे .ना उम्र भर.जब दिल.को दर्द होगा
.लबों पे खुद व खुद आ.जायेगा उनका जिकर]

[♥जिंदगी .में हर.बार.सहारा.नहीं मिलता
♥कोई प्यार से.प्यारा.नहीं मिलता
♥जो पास हे उसे संभाल.के रखो
♥क्यों की अगर.एक बार वह.खो जाए 
♥तो वो फिर दोबारा.नहीं.मिलता 

.[औकात.नही थी.ज़माने की.जो मेरी
.कीमत लगा सके]

[.कम्भक्त इश्क में क्या गिरे
.मुफ्त में नीलाम हो गए]

मेरा दिल एकदम सही है क्योंकि आप उसके अंदर हैं

जीवन के बारे में कहानी
लिखना बहुत आसान है
लेकिन कहानी के मुताबिक
जिंदगी बहुत कठिन है 

कठिनाइयों से भरी जिंदगी  दुखों से भरा है मन
अजीब लड़का है  पर उदास होते हुए भी मुस्कुराता हूं

चंद्रमा क्या तुम मेरे
मन की सुनोगे 
सच कहूं तो मैं तुम्हारी तरह अकेला हूँ

दिनदिन  दिनदिन,
समय की धारा में तैरता रहता है
कुछ लोग रोते हैं, कुछ लोग हंसते हैं, कोई फर्क
नहीं पड़ता 

मैं कितनी भी दूर क्यों न जाऊं 
मैं आपकी तरफ से हूं
आसमान की तरफ देखो
अगर तुम मुझे बाद में याद करते हो

दुख के इस जीवन
में दुख मेरा साथी है
दुख बांटने
को कोई राजी नहीं

जब दुख हद
से आगे निकल जाता है
तब लोग रोते नहीं हैं
और चुप हो जाते हैं 

जब आप जागते हैं तो सपना भाग जाता है
और लोग तब भाग जाते हैं
जब उनका हित खत्म हो जाता है

जो नसीब में नहीं है वो
रो कर भी नहीं पाया जा सकता 

खुशी जीवन का नाम नहीं है जीवन
विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने
का नाम है 

मैंने सोचा कितने सपने 
कितने आए
सब झूठ था
तेरा प्यार

सैड शायरी लव,16

समुद्र में कितना पानी
तुम कितने धोखेबाज हो
मैं नहीं भूल सकता
माफ़ न करूँगा

sad lines in hindiसैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

आप के बारे में सोच
मुझे कितना दर्द हुआ
मैंने सोचा
कितनी है वो जन्नत

मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों हूं
मैं तुम्हारे बारे में इतना सपना क्यों देखता हूं
मुझे पता है मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ
पता नहीं क्यों मुझे तुम्हारी इतनी याद आती है

आप आसमान में बादल क्यों हैं, आप
कौन हैं
क्या आपका आज सूरज से झगड़ा हुआ है
अगर नहीं तो
सुबह से क्यों रो रहे हो
क्या तुम्हारा दिमाग मेरे जैसा बुरा है

आज मैं अकेला हूं जिस तरह से मैं तुम्हें रोज
देखता था। जो सोचता था कि तुम कोई और नहीं
वो सोचता है आज बस दर्द की लहर है
हर रात जो सपने देखे थे वो दो आंखें आज पानी में तैर रही हैं

क्या आप दुनिया की सबसे कोमल चीज जानते हैं
मानव मन
जिसे किसी ठोस वस्तु से प्रहार नहीं करना है
जब यह उदास हो जाता है
तो यह सिर्फ टुकड़ों में टूट जाता है

सैड शायरी लव,20

.दिल अपने आप पोंछ जात है
.दिल की महक हो तो ही जाती है

किसी को दुख मत दो तुम सुखी नहीं हो सकते
यदि तुम प्रेम नहीं कर सकते तो अभिनय मत करो
याद रखें कि किसी के आंसू
आपके जीवन में अभिशाप बन सकते हैं

.दिल में ग़म भरा है
जो दिल का.अरमान तुम्हें देते थे

चंद बादलों से बरसती है हलकी बारिश छोटी
छोटी कहानियों से बनती है मोहब्बत
कभीकभी याद आते ही रिश्ते मधुर हो जाते हैं

तुम्हारे होठों पर मेरे आंसू और मुस्कान
फिर भी मैं तुमसे प्यार करता हूँ

ख़्वाबों से खींचे दिल से ख़ुशियों की सरहदें ढूंढता
हूँ मैं मन का पता हूँ
परछाई बन जाउंगी मैं तभी उनके साथ रहूँगी
जब वो मुझसे सच्चा प्यार करेंगे

मैंने सोचा था कि तुम कितने करीब हो
मैंने सोचा था कि तुम जीवन भर मेरे साथ रहोगे
तुमने यह मन क्यों तोड़ा मैंने
कभी नहीं सोचा था कि तुम ऐसा करोगे तुम अब
भी मेरी जिंदगी हो

पहले कोई विचार उसे छू नहीं सकता था 
आधी रात में जिम्मेदारी की
एक नई भावना मिलती है

मैं फोन नहीं कर सकता मेरे पास नंबर नहीं है मैं
खबर नहीं ले सकता मैं
आमंत्रित नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास समय नहीं है
मैं ज्यादा खाता हूं मैं
सिर्फ एसएमएस भेजता हूं कि मैं प्यार करता हूं

मैं मुस्कुरा कर बातें करता हूँ सबके साथ घुलमिल जाता
हूँ उदास होने पर छुपाता रहता हूँ हर कोई सोचता है कि मैं ख़ुश हूँ 
असल में मैं ख़ुश नहीं हूँ मेरी ज़िंदगी ख़ुशनुमा अदा है

राजा के पास बहुत दौलत है
मेरे पास एक मन है एक
चिड़िया है एक छोटा सा घर
है मेरे मन में एक आशा है
बस तुमसे प्यार है

सोचा कितने ख्वाब
आए कितने
आए..सब झूठ था
तेरा प्यार

Hard Sad Shayari 2024

.दुखों से सदैव अपने को बचाओ
.खुद से भी दुखी.होना पड़ता है

.न तुम्हें न खुद को
.जो आपका दोस्त.रहा है.उसे कभी नहीं भुलाया जाता है

तेरी गलती थी तुझे समझ नहीं आया
मैं भी गुस्से में था पर मैंने वो नहीं दिखाया
मैं भूलने की कोशिश ना कर सका
क्यूंकि मुझे तुझे भुलाना पसंद नहीं था

जीवन में एक महान सपना था जो टूट गया था
आशा का एक दीपक बुझा
दिया गया था और एक प्यार पाने से पहले खो गया था

Sad Love Shayari 2024

.दिल में ग़म भरा है
.जो तुम्हे दिल का अरमान देता था

यदि आप हंस नहीं सकते  तो आप रो
नहीं सकते, यदि आप आनंद नहीं दे सकते
यदि आप दर्द नहीं दे सकते  यदि आप
प्रेम नहीं कर सकते, तो आप घृणा नहीं करेंगे
और यदि आप एक नहीं हो सकते दोस्त, तुम दुश्मन नहीं हो

.मन उदास है तो मित्र.भी दुखी होगा
.दिल की बात

Very Sad 2 Line Shayari 2024

अगर मैं कभी भी समय के प्रवाह में तैर जाऊं तो तुम
मुझे कभी नहीं भूलोगे 

मैंने बादल के हाथ में एक चिट्ठी भेजी है आज मैं
दोस्त हूं मेरे हाथ में बहुत काम है मेरे हाथ में बहुत
काम है

मैं हूँ आसमान मुसीबत मेरे बादल
जोसना मेरा जोश बारिश मेरे आँसू
, धूप में मेरी मुस्कान अगर तुम करोगे तो तुम समझोगे दोस्त
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ

Sad Shayari for Life 2024 heart touching sad lines in hindi

मैं नहीं कहूंगा औ रवापस आऊंगा मैं
नहीं कहूंगा और प्यार
कठिन है लेकिनमैं खुश हूं
अब मैं सिर्फ खुदसे प्यार करता हूं

कितने  खूबसूरत वो पुराने दिन
यादों के पन्नों  में रह गए और वो
बेतरतीब  पुराने  दिन कभी  वापस नहीं आएंगे
और मैं  फिर कभी किसी से  प्यार नहीं करूंगा

मैंने लोगों को पहचानने  में गलती  की है अब  लगता है
कि जिसे मैंने  अपना समझा  था वह मेरा नहीं है

खुशी बड़ी है क्रूर है  समझ  में नहीं आता
 पास  आती है  झांकती  नहीं पकड़ती नहीं 

तू मुझे माफ  कर दे तो गलत मत समझना
, दूर से ही  मुहब्बत करुँगा ना पास जाऊँगा
शायद  इस  ज़िंदगी  में तू मेरा ना हो
तू कितनी  भी दूर हो  ना भूलूँगा

प्यार  प्यार से  बनता है
सपने  कल्पना  से बनते हैं
भावनाएं भावनाओं से बनती हैं
और  दोस्ती मन  की गहराइयों से बनती है

भले ही  तुम मेरे  पीछे हो गए हो
फिर भी  मुझे  तुम्हारी याद आएगी

सपने सब  चले गए  जीवन आया और चला गया
मैंने एक  झूठा सपना  देखा था
आज मुझे  इसका एहसास  हुआ

पता  लगाओ कि  तुम  मेरे दोस्त क्यों नहीं बनना चाहते
मैं तुमसे बात करना चाहता हूँ

मैं बेगुनाह  आया
सोचा नहीं था कि मैं  पापी बनूंगा, इस दुनिया में मुझे
इतना कष्ट  होगा

ग़म मेरी  पहली  ज़िंदगी है  ग़म  मेरी आख़िरी है
बस तुम अच्छे बनो ख़ुश रहो 

कैदी  पिंजरे में कैद है  मेरा मन
पिंजरे  के अंदर  मर रहा है मन पिंजरे के अंदर
नहीं रह  पाएगा
 इस बार  मन पिंजरे से बाहर आ रहा है

जिसका प्यार  सच में  दिल से होता है
पर मेरे मामले में सबने काम क्यों किया
मैं तो दिल से तुझसे  प्यार करता था 
पूरे मन से  तुझे रखा

मन को याद  करके गाती है ग़मों की माला, ग़म से
लिखी है  ज़िन्दगी

जब दिन  में सूरज उगता है
 रात में चाँद  उगता है
बाग खूबसूरत  फूलों से खिलता है
और जीवन  खूबसूरत होता है
अगर आपके  जैसा  जीवन साथी हो

मैं एसएमएस करूंगा मैं तुम्हारे दिल में रिंगटोन
बजाऊंगा

चीन के फूल  मुरझाएंगे
चीन  छिप जाएगा
चीन के बादल  हटेंगे
चीन का प्यार  खो जाएगा
इसलिए मुझे  एक ऐसा  दोस्त  चाहिए जो हर समय मेरे साथ रहे

बाग में फूल हैं पर  मेरे हाथ में
चांद आसमान में  क्यों है
 समुद्र में पानी  क्यों जल रहा ह लेकिन
मैं अपनी आंखों  से क्यों सोचता हूं
लेकिन मैं बारबार  आपके बारे  में क्यों सोचता हूं

एक दिन मैं  कहीं खो  जाऊंगा  और तुम
मुझे नहीं पाओगे मेरे बिना तुम खुश नहीं रहोगे

जीवन में  दुख के  बिना सुख कहाँ मिलेगा
चाँद दूर है
 मुझे पता है  चाँद पर कैसे जाना है
मैं तुमसे प्यार  करता हूँ मैं तुम्हें कभी नहीं
पाऊँगा मैं चाँद  को  दूर से देखूँगा
मैं कभी चाँद पर नहीं जाऊँगा 

मत भूलो एक  दिन तुम्हारी  याद
आएगी मैं इसे  हमेशा के लिए नहीं करूंगा,
तुम्हारे बाद मेरे  दिमाग  में जान आ जाएगी

बात  करने के लिए बहुत  कुछ था लेकिन
दर्द को  समझने वाला कोई नहीं था

तुम मेरी  सुबह की कोमल हवा हो,
तुम ही मेरी  जिंदगी  की ख्वाहिश हो

मैं तुम्हारे  दोनों गालों
को रंग  दूंगा, ऐसे ही  जीऊंगा
तुम्हारे  लिए हमेशा  अच्छा रहेगा

तेरी  पीड़ा
ने मुझे  इतना सिखाया
कैसी है  दुनिया
आखिर  तूने मुझे दिखाया

पास आकर तुमने मेरे साथ कीमिया कैसे की
तुम मेरे  दिमाग में पागल
क्यों हो गए

गिरती  हुई बारिश को  देखकर
मेरे मन में  हमेशा एक  सवाल रहता है कि मैं
ठीक हूँ
पर रो किसके लिए

क्या खोये हुए  पंख फिर  मिलने आएंगे
क्या बीते दिन फिर  से सजाने आएंगे

मैं सबके  लिए हूं
लेकिन मेरे लिए कोई नहीं

बहुत  परवाह  करने वाले  ही हमें रुलाते हैं
हम कितना भी प्यार कर  लें सिर्फ वही जो कहते हैं कि हम
तुम्हारे बिना नहीं  रह सकते
एक दिन हमें  छोड़ दो

दुनिया  की  राह जायज है
यहां तो  हर कोई तुम्हें  बहुत प्यारा है
मैं यह नहीं कह रहा हूं  कि तुम अंत तक साथ दो
लेकिन
जितना हो सके  मेरा हाथ थाम लो

अगर प्यार  आपका सच है तो
जीवन  आप पर  लहराएगा आपकी
अपनी  भावनाओं का दिल भले ही यह आपको
अंत में मार डाले

जब आप  मरना पसंद  करते हैं तो आप जानते हैं
कि प्यार क्या है
आप किसी  से भी प्यार करते हैं
लेकिन
अंत तक प्यार  करते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top