सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
भगवान करे ऐसी केयरिंग करने.
वाली wife सबको मिले..
वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी
नहीं बदलेगा.!
नया साल आने वाला है Meri एक
ही मन्नत रहेगी की Hum दोनो
हमेशा साथ रहे..!
कुछ नही रखा जान लड़ाई में
ठण्ड बहुत हे आ जाओ
जल्दी से रजाई में..!
मर गए तो अलग बात है यार
वरना किसी के कहने से हम
तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं हैं..!
एक बात हमेशा याद रखना तुम
नही तो कोई और भी नहीं.!
जब तुमसे बात नहीं होती तो
पल पल मरते हैं हम तुम्हारी
कसम Meri Jaan तुमसे
बहुत प्यार करते.!!
“उसे देखते ही चेहरा कुछ यूँ
खिल जाता है, जैसे उसके
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना
इश्क़ है तेरी मुलाकात पे मेरा
निखरना इश्क़ है.!
छोटे छोटे झगड़ों में मुझे छोड़ने की
बात कह कर रुलाया मत करो क्योंकि
मेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो.!
मोहब्बत का कोई तराजू नही
होता परवाह बताती है कि
प्यार कितना है.!!
क्या करोगे हमसे जवाब ए
इश्क़ लेकर कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे.!
खतरनाक लव शायरी
वैसे तो बहुत कुछ हैं हमारे पास पर
आप से जादा कीमती कुछ नहीं.!
नसीब वालो को मिलते हैं
फिक्र करने वाले मैं खुशनसीब
हूं मुझे तुम मिल गए.!
मुझे दुनियां की सारी खुशीया
मिल जायगी! जिस दिन तुम
मेरे साथ मेरे घर आओगी..!
तुम्हे याद करने की जरूरत
नहीं होती है meri jaan
क्योंकि तुम तो खुद दिल में
24 घंटे बसे रहते हो.!
हां मैं नहीं संभाल पाता हूं
गुस्से मैं खुद को परेशान
बहुत हूं मैं जिदंगी से तुम
आकर संभाल लो ना मुझे..
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
मैं एक ऐसा लड़का हूं मोहतरमा जिसके पास
कुछ भी विशेष नहीं है मैं जो कुछ भी तुम्हें दे
सकता हूं वो है नरम दिल के साथ बफादारी.!
तुम्हें पता है mujhe सबसे
ज्यादा खुशी Tumse बात
करने पर मिलती है.!!
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार
इतना कि, सांस भी लोगे तो
सिर्फ हमारी याद आयेगी.!!
माना तुझे Dp और story पे नहीं
लगा सकते पर तुझे जहां भी रखा
है बहुत प्यार से रखा है..!
जिस इंसान के साथ सुकून
मिलता है न उस इंसान के
साथ वक्त बहुत कम मिलता है.
कभी सोचा नही था की हम
किसी को इतना चाहेंगे.!
अपना ख्याल रखा करो मेरी
जान क्योंकि मेरे पास तुम्हारे
जैसा कोई और नहीं है.!
रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से
नहीं छोटे छोटे बातो को
समझने से गहरे होते है.!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का
कोई तोल नहीं होता वैसे तो लोग कई मिलते है हमे
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.!
meri jaan ये लोग ये समाज क्यों
नहीं समझते की हर love marriage
गलत नहीं होते..!
इतना प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम हमे ही
मांगो.!
अपना ख्याल रखा करो मेरी जान
क्योंकि मेरे पास तुम्हरे जैसा कोई
और नहीं है.!
मोहब्बत की है तुमसे बे-फ़िकर
रहो नाराज़गी हो सकती है पर
नफ़रत कभी नहीं होगी.!
मेरी खुशियाँ मेरी दुनिया मेरी दुआएँ
सिर्फ तुम से शुरू तुम पे ख़तम.!!
मुझे तू चाहिए तेरी खुशी के साथ
ना की कोई मजबूरी के साथ.!!
वैसे मुझसे सुनी नहीं जाती
किसी की बातें खैर आपकी
बात अलग है.!!
मैं नज़र ना आऊं और तुम
बेचैन हो जाओ इश्क़ में
ऐसा मुकाम चाहिए मुझे.!!
ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं तेरे
साथ पर मैंने हर ख्वाब में
तुझे ही देखा हैं.!
मुझे तू चाहिए तेरी खुशी के साथ
ना की कोई मजबूरी के साथ.!
चाहे हमारा विवाह न हुआ हो
किंतु प्रेम हमने आपको अपना
जीवन साथी मान कर किया है.!?
ये सर्दियों का मौसम ये कोहरे
का नजारा चाय के दो कप
और इंतजार तुम्हारा.!
2023 में जितना प्यार किया है तुमने
मुझसे 2024 में इसका डबल प्यार
चाहिए मुझे तुमसे.!!
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटें
सारी, एक बार तुम मेरी
बाहों में आओ तो सही.!!
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है,
तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए.!!
तेरी बाहों को छोड़कर पूरा
शहर ठंडा है आजकल.!!
डाटूंगा भी मनाऊंगा भी लडूंगा भी
शताऊंगा भी पर हाथ थामा है तुम्हारा
तुम्हें कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा.!
नया साल आने वाला है क्या
इरादा है मैडम मुलाकात होगी
या ऐसे ही बात होगी बोलो.!
हम सादगी पसन्द लोग हैं
हमें jeans top से ज्यादा
सूट सलवार अच्छे लगते हैं.!!
बस इतनी सी है मेरी
दुनिया तुम से तुम तक.!
दिन हों या रात कुछ भी सही
नहीं लगता जब तक नहीं
होती हैं तुमसे बात कुछ भीं
अच्छा नहीं लगता.!
खुशी हो या गम हमेशा
साथ रहेंगे हम.!!
मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना भरना
मुझे अपनी बाहों में अपने
संग ले जाना.!!
जरूरी नहीं हर तोहफा कोई चीज
ही हो प्यार, फिक्र और इज्जत भी
अच्छा तोहफा होता है.!
नहीं है हौसला मुझमें तुम्हे खोने का
सुन लो, ये दुनिया मुझे खो देगी अगर
मैंने तुम्हे खोया..!!
हमेशा के लिए रख लो ना मुझे तुम्हारे
पास कोई पूछे तो कह देना गुलाम है
मेरे दिल का..!
अच्छा लगता है रात को तेरे ख्यालों में
खो जाना, जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों
में सो जाना।
हमारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा और कभी
हम खत्म होने भी नहीं देंगे यू ही चाहेंगे तुम्हे
और चाहते रहेंगे..!!
मुझे चाकलेट नहीं चाहिए,
मुझे तो तेरे गाल को खाना है.
सोचता बहुत हू संभाल लोगी ना, कभी
तुम्हारे कंधे पर सर रखकर रो पाऊं
उतना करीब तो तुम आ पाओगी ना.!
तुम्हें पहली बार देख कर सोचा नहीं था,
कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बन
जाओगे..
अपना वो होता है जिसके साथ बातें,
खुलकर की जा सके ना की संभालकर.!
एक बात हमेशा याद रखना
तुम नही तो कोई और भी नहीं.!
रोमांस करना सीख लो मेरी जान
सिर्फ बातें करने से काम नही चलेगा..!
लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे,
पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।
कुछ इस तरह से तुम मेरी
रूह में उतर गए हो, जो अब
निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी..!
अधूरा लगता है वो दिन, जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती.!
नखरे तो उसके सातवें
आसमान पर हैं और खुद
वो पांच फीट की भी नहीं.!
Romantic Shayari
तू पहले किसी का भी हो
पर अब सिर्फ मेरा है.
आंखे तरस गई हैं तुझे देखने को,
काश थोड़ा और देख लिया होता.!
बिजी जरूर रहता हूं मेरी
जान, लेकिन ख्याल हमेशा
आपका ही रहता है.!
यार कब तक आनलाइन बातें
करते रहोगे, आफलाइन
मिलने कब आ रहे हो तुम..!
4 line love shayari in english
मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखे
बात शक की नहीं हक की है।
इश्क ऐसा करो धड़कन रुक
जाए, किस्स ऐसा लो कि दो
दिन तक नशा ना जाए.!
तुमसे बस इतना कहना है, जिंदगी
भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है..!
तुम किसी और के ना हो
जाओ ये डर मुझे रुला देता है.!
मुझे सबसे पहले रखो या ना
रखो, पर जहां मुझे रखो वहां
किसी और को न रखो..!
कमाल की अदा है उसमें, वार भी
दिल पर और राज भी दिल पर.!
पता नहीं कब मेरा ये सपना पूरा होगा,
फोन तेरा होगा और वालपेपर पर फोटो
मेरा होगा।
भले ही दुनिया वाले कुछ भी
बोले, मैं तो अपनी वाली को
सिर पर बिठाके रखूंगा.!
बहुत दूरियां है हमारे बीच, लेकिन
तुमसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!
जो प्रेम तकलीफ ना दे वो
प्रेम कैसा और जो प्रेम में
तकलीफ ना सह सके वो
प्रेमी कैसा..
दिल में अगर सिर्फ एक ही शख्स
हो तो सामने कितने भी आए कुछ
फर्क नहीं पड़ता.!
लोग तो मरते हैं हुस्न पर
लेकिन मेरा दिल तेरी गुफ्तगू
पर मरता है..!
हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगाकर
देखो धड़कन नहीं बड़ गई तो मोहब्बत
ठुकरा देना..!
मेरी जिंदगी में तुम हो तो
सारी खुशियां हैं…
जो हैं जितना हैं तुमसे हैं काफी हैं अब
इसे इश्क कहो या पागलपन हम सब
में राजी हैं..!
बोहोत दूर रहते हो तुम हमसे मगर
दिल के एकदम पास हो.!
मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो जैसे
दर्द में कोई सुकून चाहता है.!
प्रेम कभी संपत्ति नहीं मांगता
प्रेम मांगता है प्रेमी का साथ
और थोड़ा सा समय…!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी..!
शायरी लव रोमांटिक 2 line
दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम..!
तलब ये के तुम मिल जाओ.
हसरत ये के उम्र भर के लिए.!
शायरी लव रोमांटिक 4 line
दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम..!
मेरी जान हो तुम मेरा सारा जहान हो तुम.
मुझे सुनना और समझना शायद किसी और के
बस में नहीं था, इसीलिए ईश्वर ने तुम्हें चुना मेरे
हिस्से में प्रेम भरने के लिए..!!
तू फुल है बहारों की तू चाँद है
नजारों की तेरी क्या तारीफ़
करूँ तू तो जान है मेरे दिल की !!
गजब लव शायरी 2 line
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर वो
मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है..!
आपकी फीलिंग वही समझेगा जिसकी लाइफ
में सिर्फ आप हो वो इंसान कभी आपकी फीलिंग
नहीं समझेगा जिसकी लाइफ में बहुत ऑप्शन हो
अभी सिर्फ ये पुछता हू खाना खाया की नहीं
सबर करो एक दिन ये भी पूहूंगा की आज
खाने में क्या बनाया हैं..!
वक्त को रोक लो धड़कने चलने दो
इन जुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो..!
मेरी एक ही जान है और वो
भी बहुत ज्यादा शैतान है..!
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,
जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही याद
आओ..
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना
तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर.!
तुम्हारे साथ बिताना चाहता
हूं, मिलोगी ना तुम..!
तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,
जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो…!
थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू..!
तुम मुझसे प्यार से बात किया करो,
गुस्से से बात करने के लिए पूरी दुनियां है..!
ये जो तुम कहते हो ना खुश रहा करो
तो सुनलो मेरे पास रहा करो.!
हम सबकी लाइफ में एक इंसान ऐसा होता है,
जिसकी स्माइल देखकर हम अपने सारे गम
भूल जाते है..!
अधूरा सा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती..!
ना दौलत चाहिए ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए.!
मैं तो तुझ पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
पर तू मुझसे मेरे जैसी मोहब्बत तो कर !!
इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है,
कि मोहब्बत कितनी गहरी है..!
बस तू मेरा इंतजार करना मैं
तुझे अपना बना के रहूंगा…!
उसकी आंखे इतनी गहरी थी
की, तैरना तो आता था मगर
डूब जाना अच्छा लगा !
बस मेरा साथ मत छोड़ना बाकी हम
तुम्हारी हर बात मान लेंगे..!
हम महक जाते हैं तुम्हारे
ख्याल आने से ही,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए
तो क्या बात हो..!
बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता…!
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..!
कभी कभी इतना प्यार आता है
तुम पर कि मन करता है खा
जाऊं तुम्हें..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा
तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल
कोई दूसरा ना हो.!
हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं
मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं.!
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है..!
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया.
अब क्या कहें मेरे दिल के
बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत
एहसास हो तुम..!
सब को किस्मत पर भरोसा
हैं और मुझे सिर्फ तुम पर..!
किस्मत वालों को मिलती हैं
ऐसी मोहब्बत
जो वक्त दे प्यार भी दे और
खयाल भी रखे.
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
गुस्से में केवल शब्द बदलते है
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही..!
इश्क समझो या कब्जा..
तुम सिर्फ मेरे हो.
heart touching शायरी लव स्टोरी
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरूरत है..!!
तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो तुम
लेके बांहो में मुझको दिल
की तड़प को कम कर दो !!
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए..!
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो..!
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है !!
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते..!
बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर
मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तकलीफे
फुर हो जाती है
love shayari urdu
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने
वाला साथ हो.
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता.
चल चलें ऐसी जगह
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो
इश्क की रात हो और बस
मोहब्बत का सवेरा हो..!
love shayari
नजर लगती है लग जाने दो,
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको ।
थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,
क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की में नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती !!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है…
ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे,
बात कर के दिल को सुकून मिलता है !!
अच्छा लगता है हर रात
तेरी यादों में खो जाना जैसे
दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
गजब लव शायरी 2 line
पूरी दुनियां के लिए एक इंसान हो तुम,
मगर मेरे लिए पूरी दुनियां हो तुम।
तुम मेरी वो स्माइल हो जिसे देख कर
घर वाले मुझ पर शक करते हैं !!
गजब लव शायरी 2 line
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी..!
बेशक राजा नहीं हूं मेरी जान, पर तुझे
अपनी रानी हमेशा बनाके रखूंगा।
शायरी लव रोमांटिक 2 line
प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको कभी खोना नहीं चाहता।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कब
हम तेरे हो गए।
इंतजार है जान उस पल का,
जब तुम मेरी दुल्हन बनोगी।
मुझे सायद जताना ना आता हो,
पर हां इश्क बहुत है तुमसे ।
heart touching शायरी लव स्टोरी
कोई कहता “प्यार नशा बन जाता है।
कोई कहता प्यार सज़ा बन जाता है।
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो उसकी आवाज से भी इश्क है।
आज कल रातों में नींद कम और
तुम्हारी याद ज्यादा आती है…
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे
बताना. नही आता…!!!
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे
बिन रहना नही आता..!!!
जिसके साथ रोज बात करने
की आदत हो,
उसके साथ बात किए बिना
नींद नहीं आती।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है.
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
याद ऐसे करो की हद ना हो,
भरोसा इतना करो की शक ना हो,
इंतजार इतना करो की वक्त ना हो,
प्यार ऐसा करो की कभी नफरत ना हो
शायरी लव स्टोरी sms
माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते हैं आपसे..!!
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।
मेरी बेपनाह मोहब्बत का
एक ही उसूल हैं मिले या ना
मिले तू हर हाल मे कबूल है….
बहुत खूबसूरत है मोहब्बत,
अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो ।
कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती हैं,
उसमें आपका चेहरा सबसे पहले आता हैं !!
Love Shayari in hindi
कुछ लोग साथ ही अच्छे लगते हैं,
जैसे कि मैं और तुम..!
love shayari in english
सुंदर होने से प्रेम नही होता…,
जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है..!!
love shayari in hindi
गरीब घर से हूं मेरी जान
इज्ज़त और प्यार के सिवा
कुछ नहीं दे सकता।
love shayari 2 line
होगी लोगों के पास चांद सी मेहबूबा,
पर मेरे पास तो एक क्यूट चुडैल है।
shayri in hindi
पता नही कब मुलाक़ात होगी तुमसे,
तुम्हारी एक झलक देखने के लिए तरस रहा है
मेरा दिल..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!
टॉप लव शायरी
चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से पर,
दिल की तलब पूरी होती है जब तुम्हे देखूं
आंखों के सामने..!!
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से
लड़ सकता हूं,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा
हाथ होना चाहिए!
love shayari in hindi good morning
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…!
love shayari in hindi
तुझसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया हैं,
तेरे हस्ते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है !
True Love Shayari Status
कितने गौर से देखा होगा मेरी
आँखों ने तुम्हें,
की तुम्हारे बाद कोई चेहरा
हसीं नही लगा
True Love Shayari
किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,
मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !
love shayari in hindi english
हर चीज हद में अच्छी लगती है,
पर तुम तो बेहद अच्छे लगते हो!
love shayari in hindi
प्यार ऐसे इंसान से कीजिए
जो आप को पाने के लिए मरता हो’
और खोने से डरता हो
love shayari in english
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है!
love shayari in hindi girls
जितनी महोब्बत आपसे की हैं उतनी ना,
कभी किसी से थी ना कभी किसी से होगी
love shayari in hindi gulzar
तुम्हें एहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार, फिर आदत, और अब जिंदगी !!
love shayari in hindi gulzar
हम हमेशा आपके ही रहना चाहते है,
बस आप हाथ थामे रखना….
True Love Shayari Quotes
अगर मुझे हज़ार चाहने वाले भी मिल जाए ना,
तब भी मेरी पहली और आखरी पसंद
तुम ही रहोगे
love shayari in hindi attitude
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे!
आँखों पर तुम्हारी अक्सर ग़ज़ल सुनाते,
कितनी वफ़ा है इस दिल में हर दिन
तुम्हें दिखाते..!!
love shayari in hindi girl
ये दुनिया भले ही मेरा साथ छोड़ दे,
पर तुम मेरा साथ मत छोड़ना कभी..!!
love shayari in hindi sad
एक ही ख्वाहिश है मेरी कि,
तुम मेरी जगह किसी को ना दो!….
बेहतर नही बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम !
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ..!
तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दुसरा दिखता है, न देखने की चाहत है!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
दिल तुमसे ही मिलने को तरसता है !
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
Love Shayari in Hindi Good Morning
दिल करता है की तुम से
लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी बेचैनी होती हैं तुम
से दूर रह कर जीने में..
love shayari😍
बहुत परेशान करता हूं मैं उसे
क्योंकि मुझे पता है वो मुझे
छोड़कर नहीं जाएगी..
टॉप लव शायरी
इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये
दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा
है..
love shayari 2 line
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..
love shayari 4 line
मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक
पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना
करू..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
काश एक सुबह ऐसी हो,
मैं आंखें खोलू और सामने
तुम हो..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी in hindi
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
बहुत याद आ रही है तुम्हारी
दिल करता है, जहां तुम हो
वहीं आकर गले से लगा लूं..
heart touching शायरी लव स्टोरी
सुनो तुम अपना ख्याल रखा
करो क्योंकि मेरे पास तुम
जैसा और कोई नही..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 line
heart touching लव स्टोरी
पास नहीं हो तुम फिर भी ये
इंतज़ार क्यो है तुम ही बताओ ना हमें
तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!
Love Shayari
तुम्हारे साथ होने से लगता है
कि मुझे किसी और की जरूरत भी नहीं है.
कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे
नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं..
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं
तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो
तोशाम से ये दिल धड़कता है..
तेरे ही नाम से..
प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों
जाए तो किसी तीसरे को पता तक
ना चले..
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा
ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.
love shayari in english
कसम से जिस तरह से चाहा हैं
ना तुमको, अब डर लगता हैं
खोने से तुमको..
Best Hindi Love Shayari
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
Latest Love Shayari 2024
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते…
New Love Shayari
लव शायरी हिंदी में
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए.
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
एक तुझे चाहने के बाद किसी और
को चाहने की चाहत नहीं रही हमें..!
ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
लव स्टोरी शायरी
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..
मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
गुस्सा मत किया करो मेरी जान
मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी लगती है तेरे प्यार के बिना..!
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
ना चांद की चाहत है, ना तारों की
फरमाइश है, मुझे हर जनम
तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।
दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
हाथ मांगना हमें नहीं आता,
मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
कैसे छोड़ दु तुम्हे,प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,जरूरत हो तुम मेरी..
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता,
पर आपकी खुशी के लिए
हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
कमाल की अदा है उसमें
वार भी दिल पर और राज
भी दिल पर !!
चार दिन का इश्क हम नहीं करते
हम सिर्फ तेरे आशिक है
हर किसी पर नही मरते…!!
मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
मेरी धड़कन मेरी सांसें ,
मेरी जान है तो। मेरी खुशियां,
मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो ।
तुम्हारे साथ होने से लगता है कि
मुझे किसी और की जरुरत ही नहीं है..!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,