Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी

Love Shayari

तुझको लिखूँ तो
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है…

कोई जिस्म पर अटक गया कोई दिल पर अटक गया,
इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ जो रूह तक पहुँच गया!

ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इतेफाक भी किस्मतवालो के साथ ही होता है

Love Shayari in Hindi


तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको;
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!

चालाकियां नहीं आतीं मुझे, तुझे रिझाने की;
मेरी सादगी पसंद आये तो बात आगे बढ़ानालव शायरी

कौन कहता है
इश्क बस ग़म देता हैं,
सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता हैं

 Romantic Love Shayari  

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है;
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।

Love Shayari in Hindi

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर;
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी

क़िताब-ए-दिल का
कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता;
चाहने वाले वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं,
जहाँ कुछ लिखा नहीं होता

वो हमसे रूठे ह इस कदर हम उन्हेंमनाये कैसे,
अपनी इश्के वफ़ा अब उन्हें दिखाए कैसे

Love Shayari

ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं

दिल के रिश्ते हैं बस किस्मत से बनते हैं;
वरना मुलाक़ात तो हज़ारों से होती हैं!

अपनी कलम से
दिल से दिलतक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!

इस कदर शुमार है दीदार-ए-तलब उनका;
सौ बार भी मिल जाये…
फिरभी अधूरा लगता है!

प्यार भरी शायरी

Best Love Shayari

इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है,
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल,
पास आकर भी हाल बुरा हुआ है

माना के किस्म पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है के मोहब्ब मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है ,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन ,
धड़कनों से निकलती हर आवाज़ तेरी है

ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं

इश्क करो तो मुस्कुराकर,
किसी को धोखा न दो अपना बनाकर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसाकर

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा

New Love Shayari

हजार बार तो ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओं कभी कुछ मिला है,
इसमें तुम्हारे प्यार के सिवा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top