Sad Shayari 2 Line in Hindi | दो लाइन सैड शायरी

परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है,
पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।

तेरे बिना जीना है मुश्किल,

रातें लम्बी, दर्द बहुत है सहना।

छोड़ आया हूँ तुझे, मगर दिल के पास हूँ,

बेहद उदास हूँ, पर मुस्कराता हूँ।

खोए रहते हैं हम, तेरी यादों में,

रातें लम्बी, दर्द छुपा रहते हैं।

रातें बीतती जा रहीं हैं बिना तेरे,

दिल को बहुत बहुत रौंगत देती है।

खो गया हूँ तुझे खोकर,

दिल के किसी कोने में समा गया हूँ।

तेरे बिना जीना है मुश्किल,

दिल को बहुत बहुत रौंगत देता है।

रातें लम्बी, तन्हाई बहुत है,

दिल को बहुत रुला देती है।

जैसे कोई बच्चा रोतेरोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।

सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।

सैड शायरी 2 लाइन हिंदी

अगर आप भी उदास महसूस कर रहे है किसी की जुदाई में तो आप निचे दी हुयी सैड वाली शायरी का इस्तेमाल कर सकते है। इनको पढ़े और जो आपको आपके दिल का हाल बया करे उसको ले।

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।

क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।

अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है?
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी।

जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे।

साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।

वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।

जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है।

नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।

दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है,
बेवफाई करो तो रोते हैं, वफा करो तो रुलाते हैं।

शोर जहाँ का एक तरफ़ है दिल का तराना एक तरफ़,
सारी दुनिया एक तरफ़ है इक दीवाना एक तरफ़।

वफ़ा की जंग मत करना भूत बेकार जाती है,
ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है।

हमारा तज़किरा छोड़ो हम ऐसे लोग हैं,
जिन को नफरत कुछ नहीं मोहब्बत मार जाती है।

याद नहीं क्या क्या देखा अपना मंज़र भूल गए,
इतने बम फोड़े है की अपना ही घर भूल गए।

दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा।

इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले।

मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।

ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.

अजीब है मेरा अकेलापन,
खुश हूँ उदास,
बस खाली हूँ और खामोश।

पछतावा होता है उस पल, जब अपनी पसंद,
किसी और की बन जाती है दुल्हन,
सपने हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है।

और पढ़े:

ऐसे में हर कोई अपना दुख व्यक्त करना चाहता है। कोई अपनों के साथ तो कोई दोस्तों या परिवार के साथ। क्योंकि अपना दर्द किसी के साथ बांटने से दिल में थोड़ी शांति होती है शायद ये तो आप सभी जानते ही होंगे। इसलिए आप लोगों को अपना दर्द बांटने में मदद करने के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आए हैं।

आपको मेरे द्वारा दी गयी Sad Shayari 2 Line in Hindi ये सब कैसे लगी मुझे जरूर बताये और नयी नयी शायरी के लिए हमारा ब्लॉग motivationalshayar.com पर रोज आये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top